नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में शुभमन गिल ने काफी टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी की और दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने अपना पावर दिखाया।
नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रन बनाए और शुभमन गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए और शुभमन गिल ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
रोहित शर्मा ने अपना दमखम इस मैच में दिखाया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था कि शुरुआत में दोनों ही बल्लेबाजों को दिक्कतें आ रही थीं क्योंकि गेंद मूव कर रही थी। इसके बाद बारिश आ गई और मैच को 23 ओवरों तक सीमित कर दिया गया। ग्राउंड काफी बड़ा लग रहा था लेकिन रोहित शर्मा ने काफी लंबे-लंबे छक्के लगाए। शुभमन गिल ने भी काफी बेहतरीन बैटिंग की। शुभमन गिल ने टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा ने अपना पावर दिखाया। भारत ने दिखाया कि हम नेपाल से प्यार करते हैं लेकिन हमारी टीम उनसे बेहतर है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश की वजह से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों के टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ भारत ने 21वें ओवर में हासिल कर लिया।