भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वनडे रिकॉर्ड शानदार है, और भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023) में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) या प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को नहीं खिला सकता।
सिराज, ठाकुर और कृष्णा 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
आकाश चोपड़ा ने खुलकर किया सिराज का समर्थन
एशियाई उपमहाद्वीप में खेले गए 17 वनडे मैचों में सिराज ने 16.57 की औसत और 4.51 की इकॉनमी रेट के साथ 35 विकेट हासिल लिए हैं। इसके अलावा, इस तेज गेंदबाज ने भारत में खेले 14 वनडे मैचों में 15.44 की औसत और 4.33 की इकॉनमी रेट के साथ 29 खिलाड़ियों को आउट किया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद सिराज की बात करते हुए बताया कि,
"मोहम्मद सिराज शानदार हैं। उनका करियर छोटा रहा है, लेकिन उन्होंने 24 मैचों में 20.7 की औसत और 4.78 की इकोनॉमी रेट से 43 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े बुमराह और शमी दोनों के आंकड़ों से बेहतर हैं। एशिया में उनका औसत 16.57 और इकोनॉमी रेट 4.51 का है।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"एशिया में उनके (सिराज के) आंकड़े एशिया के बाहर वाले उनके आंकड़ों से बेहतर हैं। इसलिए, जो लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर या प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है, आप किसी को नहीं खिला सकते। आपको सिराज को ही खिलाना होगा। आपको उन्हें खिलाना ही चाहिए।"
उधर, कई महीनों के बाद वापसी करने वाले भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भारत को एशिया कप और विश्व कप दोनों में काफी उम्मीदें होंगी। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले गए 72 वनडे मैचों में 24.30 की औसत और 4.63 की इकोनॉमी रेट से कुल 121 विकेट लिए हैं। अब देखना होगी बुमराह, आने वाले इन दो बड़े टूर्नामेंट्स में कैसा प्रदर्शन करते हैं।