विश्व कप 2023 में युजवेंद्र चहल की जगह बनेगी या नहीं? भारत के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Guyana India West Indies Cricket
Guyana India West Indies Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने श्रीलंका की पिचों पर होने वाले एशिया कप के लिए विशेषज्ञ स्पिनर चहल की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्राथमिकता दी है।

अब सभी क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि क्या चहल को विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल किया जाएगा या नहीं। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टीम में चहल की स्थिति को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। अपने नए यूट्यूब वीडियो में आकाश चोपड़ा ने का कि,

"मुझे युजवेंद्र चहल के लिए थोड़ी चिंता हो रही है। आप इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक रिस्ट-स्पिनर के साथ जा रहे हैं, क्योंकि आपको नंबर-7,8 पर जडेजा, अक्षर और शार्दुल जैसे ऑलराउंडर्स चाहिए, इसलिए आप युजी के लिए जगह नहीं बना पा रहे हो। मुझे लगता है कि युजी के लिए विश्व कप में भी जगह नहीं बन पाएगी, क्योंकि अगर यहां नहीं बनी, तो वहां भी तब तक नहीं बनेगी, जब तक कोई चोटिल न हो जाए।"

क्या जडेजा-अक्षर एक साथ खेलेंगे?

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर जडेजा और अक्षर दोनों एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं, तो 20 ओवर्स के लिए लगभग एक जैसी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का विकल्प रहेगा, और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बाएं हाथ के गेंदबाज गेंदबाजी करते नहीं हैं। ऐसे में दाएं के रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल का चयन किया जा सकता था। इस बारे में बात करते हुए आकाश ने आगे कहा कि,

"मुझे लगता है कि हमारे दिमाग में एक स्थिर विचार है कि हमें नंबर-8 पर एक बल्लेबाज चाहिए, लेकिन किसके बदले? यह एक समस्या है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि युजी चहल होते तो अच्छा होता, लेकिन अभी वो नहीं हैं। वह (चहल) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनके 17 सदस्यीय टीम में आने के वाजिब चांस थे, लेकिन वो नहीं आएं हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now