भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जमकर सराहना की है और कहा है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ किए गए उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। कार्तिक ने कहा है कि कैसे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढाला और एक फिनिशर की भूमिका भी निभाते दिखे। कार्तिक ने ये भी कहा कि अपनी बल्लेबाजी के अलावा उनकी पार्ट टाइम गेंदबाजी भी उन्हें फायदा पहुंचाती है और वे टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
वर्मा को हाल ही में चुनी गई भारत की 17 सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह दी गई है, जो उनके करियर का पहला वनडे टूर्नामेंट होगा।
मैं तिलक वर्मा से बहुत प्रभावित हूं- दिनेश कार्तिक
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शूट के दौरान एमिरेट्स के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने तिलक वर्मा की तारीफ की और कहा,
मैं तिलक वर्मा से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मेरा ख्याल है कि उन्होंने अपने बैटिंग में विभिन्न प्रकार की संवेदनशीलता दिखाई। कभी-कभी वह उपरी क्रम में पूरी तरह आक्रमण के साथ आगे बढ़ते थे, फिर एक मैच था जिसमें उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ खेलना था और उन्होंने वह काम भी किया। और उनकी और भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास ऑफ-स्पिन डालने की क्षमता है और हमारे पास किसी ऐसे खिलाड़ी की कमी है जो अपने हाथ को घुमा सकता है, इसलिए ये उस खिलाड़ी को विशेष बनाता है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए वर्मा ने सबका ध्यान अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया था। उन्होंने पांच मैचों में कुल 173 रन बनाये थे और वे श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी रहे थे। फिलहाल वर्मा आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।