Asia Cup 2023 : जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी के साथ खेला 'फीफा', दोनों का मस्ती भरा वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram Snapshots

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की इंजरी से रिकवर होकर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में वापसी कर चुके हैं। आयरलैंड दौरे पर बुमराह अपने पुराने वाले अंदाज में गेंदबाजी करते दिखे भी थे। अब बुमराह एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ नजर आये।

दरअसल, बुमराह ने मंगलवार 29, अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बुमराह सोफे पर बैठकर 'फीफा' गेम टीवी पर खेल रहे हैं और इस दौरान संजना उनके बगल में बैठी हैं। इस दौरान बुमराह ने संजना से पूछा कि क्या तुम मेरी टीम को सपोर्ट कर रही हो? इसपर उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को चीयर कर रही हैं। वहीं, बुमराह ने कहा और मैं साइंस को सपोर्ट कर रहा हूँ। इस पूरी गेम के दौरान बुमराह ने बीच-बीच में संजना को गेम से जुड़े कुछ नियम बताते दिखे। वहीं, बीच-बीच में दोनों के बीच प्यारी नोक-झोंक भी देखने को मिली।

बुमराह ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

बुमराह परिवार में बस एक और दिन।

बता दें कि बुमराह ने संजना गणेशन से मार्च, 2021 में शादी रचाई थी और क्रिकेट जगत में इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। संजना गणेशन खुद भी एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं जो कई टूर्नामेंट्स कवर कर चुकी हैं।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो 29 वर्षीय बुमराह ने आयरलैंड के विरुद्ध खेली टी20 सीरीज में चार विकेट हासिल किये थे। पहले मैच में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर अपनी जबरदस्त वापसी के सबूत दिए थे। इन दिनों दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज भारतीय खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर के अलुर के ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रहे हैं। आगमी टूर्नामेंट में उनसे टीम को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now