टीम इंडिया (Indian Cricket Team) इन दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए जमकर मेहनत कर रही है। आगामी टूर्नामेंट में इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कन्धों पर भारत को एशिया कप के इतिहास में आठवां टाइटल जिताने की जिम्मेदारी होगी। भारतीय खेमा पिछले कुछ दिनों से बैंगलोर के अलुर में अपना अभ्यास कर रहा है। इस बीच कुछ फैंस भी भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। इस दौरान एक फैन को अपने पसंदीदा खिलाड़ी 'हिटमैन' से मिलने का अवसर मिला और रोहित ने फैन को ऑटोग्राफ भी दिया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में एक युवा फैन रोहित शर्मा से अपनी सफ़ेद रंग की जर्सी पर ऑटोग्राफ लेता हुआ दिख रहा है। ऑटोग्राफ देने के बाद रोहित ने अपने फैन के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।
आप भी देखें यह तस्वीरें:
बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले अलुर में 6 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में जमकर मेहनत करेगी। रोहित शर्मा भी बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर मैदान पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हिटमैन बाएं हाथ के गेंदबाजों के विरुद्ध नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह इस दौरान अभी तक काफी अच्छे टच में दिखे हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी 2 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
रोहित शर्मा (वनडे फॉर्मेट में) का एशिया कप में रिकॉर्ड
दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा (2008-18) ने एशिया कप में अभी तक 22 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.56 की लाजवाब औसत से 745 रन बनाये हैं। टूर्नामेंट में हिटमैन एक शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं और नाबाद 111 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। रोहित का हालिया फॉर्म शानदार रहा है, ऐसे में फैंस चाहेंगे कि रोहित एशिया कप के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखें।