Asia Cup 2023 : श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी के बाद अपनी इंजरी को लेकर किये अहम खुलासे 

Neeraj
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं

22 अगस्त को जब बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की घोषणा की थी, तब उसमें सबसे बड़ी राहत की खबर ये सामने आई थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी बाद के फिट होकर टीम में चुने गए हैं। दोनों स्टार खिलाड़ी चोट के चलते लम्बे वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे और अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में मेहनत कर रहे थे।

मौजूदा समय में अय्यर और राहुल टीम के स्क्वाड के साथ बैंगलोर में एशिया कप की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच अय्यर ने पहली बार अपनी इंजरी को लेकर खुलकर बात की जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

वीडियो में अय्यर ने चोटिल होने से लेकर पूरी तरह से फिट होने के अपने पूरे सफर के बारे में विस्तार से में बताया। इस दौरान उन्होंने एनसीए में उनकी मदद करने वाले प्रशिक्षकों का भी धन्यवाद किया। बता दें कि अय्यर पीठ में लगी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्होंने बताया कि

एक स्लिप डिस्क थी जो कि उनकी एक नस को दबा रही थी। यह दर्द ऐसा था जो उनके पीठ से लेकर उनके शरीर के पांव के अंगूठे तक उन्होंने परेशान कर रहा था। मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत भयानक था और मैं उस समय असहनीय दर्द महसूस कर रहा था और मैं अपने आप को ठीक से व्यक्त नहीं कर पा रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। इसे हर किसी से कहना मुश्किल था। मैं वास्तव में यहाँ वापस आकर खुश हूं जहां मैं अभी हूं, क्योंकि मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी।

गौरतलब है कि 28 वर्षीय अय्यर ने भारत के लिए 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 3304 रन बनाये। फैंस को पूरी उम्मीद है कि एशिया कप में अय्यर के बल्ले से खूब रन बरसेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now