एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 की जंग शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दूसरी बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस जोरदार टक्कर से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते नजर आए। इसी अभ्यास के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी फुटबॉल से विकेट पर टारगेट लगाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
फुटबॉल से विकेट पर टारगेट लगाते नजर आए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडोर प्रैक्टिस के बाद फुटबॉल से दिलचस्प गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इसमें 22 गज की दूरी से क्रिकेटर्स विकटों को किक के जरिए टारगेट कर रहे हैं। इस गेम में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और शार्दूल ठाकुर हिस्सा लेते नजर आए। वीडियो में श्रेयस अय्यर दो बार किक करते हैं। इन दोनों प्रयासों में वह फुटबॉल से विकेटों को निशाना लगाने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल किसी और का निशाना नहीं लग पाता। फैंस को भारतीय टीम के सितारों का यह गेम काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है। कोलंबो में मैच के दिन तेज बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे का भी प्रावधान रहा है। ऐसे में माना यही जा रहा है कि फैंस इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच पूरा मुकाबला देख पाएंगे। अगर बारिश 10 तारीख को मुकाबले में खलल डालती है तो यह मैच 11 तारीख को खेला जाएगा। बारिश के कारण ही टीम इंडिया ने इंडोर प्रैक्टिस की है। हालांकि आज कोलंबो में मौसम साफ दिखा। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि मैच के दिन भी मौसम साफ रहे।