Asia Cup 2023 : 'विराट और रोहित भाई से...', सूर्यकुमार यादव ने अपनी वनडे फॉर्म को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
India vs Australia, 3rd ODI, Chennai 2023
India vs Australia, 3rd ODI, Chennai 2023

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का एक मजबूत स्क्वाड चुना है जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। हालाँकि, अब ये देखने वाली बात होगी कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेगी। वहीं, टूर्नामेंट के आगाज से पहले विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी वनडे फॉर्म को लेकर बात की और बताया कि इस इवेंट में वह किस अप्रोच के साथ खेलेंगे।

बता दें कि सूर्या टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका जलवा देखने को बहुत ही कम मिल पाया है। सूर्या भी वनडे फॉर्मेट के अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित है और वह इसमें सुधार करना चाहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

एशिया कप में मुझे जिस भी भूमिका में खेलने का मौका मिलेगा मैं उसपर खेलने के लिए तैयार हूँ। ये एक फॉर्मेट है जिसमें मैं बढ़िया करना चाहता हूँ। सब बोलते हैं कि भाई दोनों फॉर्मेट में सफ़ेद गेंद से खेलते हैं तो इसका कोड क्रैक क्यों नहीं कर पा रहे। मैं प्रैक्टिस कर रहा हूँ और मेरे हिसाब से ये सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। इसमें आपको शुरुआत में धीमा खेलना होता है और फिर तेज गति से रन बनाने होते हैं। इसके बारे में मैं राहुल द्रविड़ सर, रोहित भाई और विराट भाई से बात भी कर रहा हूँ।

आगे उन्होंने कहा,

मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से वो कोड क्रैक हो जायेगा। मेरी कोशिश है की मेरा इंटेंट और अप्रोच एक जैसा ही रहे और उसमें कोई बदलाव ना करूँ, क्योंकि इस खेल में वो बहुत जरुरी रहता है। मैं कोशिश कर रहा हूँ कि मैच परिस्थिति के हिसाब से खेलूं।

गौरतलब है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो गई है। अब देखना होगा कि सूर्या किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, क्योंकि दोनों बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में वो चार नंबर पर खेलने उतरते थे। तब भारत के पास ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं रहते थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now