Asia Cup 2023 : 'कबाब में हड्डी', सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने तिलक वर्मा संग मिलकर की मजेदार पोस्ट

Neeraj
Photo Courtesy: Devisha Shetty Instagram
Photo Courtesy: Devisha Shetty Instagram

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसके जरिये उन्होंने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को ट्रोल किया है। दरअसल, 27 अगस्त को देविशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो सूर्यकुमार के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, तस्वीर के बैकग्राउंड में तिलक वर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

कबाब में हड्डी और वो हड्डी में हूँ।
देविशा शेट्टी की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
देविशा शेट्टी की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

बता दें कि सूर्यकुमार यादव जहाँ भी खेलने जाते हैं देविशा भी उनके साथ जरूर ट्रेवल करती हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से तिलक भी हमेशा इस कपल के साथ घूमते नजर आते हैं। तिलक और सूर्या के बीच काफी अच्छी दोस्ती हैं। दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक एशिया कपम (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में चुने गए हैं। दोनों विस्फोटक बल्लेबाज टूर्नामेंट की तैयारी बैंगलोर के अलूर में कर रहे हैं। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में सफल रहे थे।

वनडे में मेरा रिकॉर्ड काफी खराब है इसे बोलने में कोई शर्म नहीं - सूर्यकुमार यादव

गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट के मुकाबले वनडे में सूर्यकुमार यादव के आंकडों में बहुत बड़ा अंतर है और ये बात उन्हें भी अच्छे से मालूम है। विंडीज टीम के खिलाफ खेले के तीसरे टी20 के बाद उन्होंने अपने वनडे रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए कहा था कि,

अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि वनडे में मेरे आंकड़ें बिल्कुल खराब हैं और इसे बोलने में कोई शर्म नहीं है, क्योंकि हम सब इस बारे में बात करते हैं लेकिन आप कैसे इसको सुधार सकते हो वो चीज ज्यादा जरुरी है। टीम मैनजमेंट ने मुझपर भरोसा दिखाया है और अब ये मेरे ऊपर है कि मैं इस अवसर का कैसे लाभ उठाता हूँ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now