एशियन क्रिकेट काउंसिल महिला इमर्जिंग टीम कप का आज फाइनल मुकाबला भारतीय महिला ए (India A Women) और बांग्लादेश महिला ए (Bangladesh A Women) टीम के बीच खेला गया। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया ने बाजी मार ली है और ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 127/7 का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 31 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारत की तरफ से कनिका आहूजा (Kanika Ahuja) अपने ऑल राउंड खेल के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।
टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान श्वेता शर्मा ने 13 रन बनाये, तो यू छेत्री ने 22 रनों का अहम योगदान दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई दिनेश वृंदा ने सबसे ज्यादा 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई कनिका आहूजा ने एक छोर पर डट कर बल्लेबाजी की और नाबाद 30 रन बनाये। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 127/7 बना। बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
भारत द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी। बांग्लादेश टीम को शुरुआत से ही झटके लगते रहे। शाथी रानी ने 13 रन और सोभाना मोस्तरी ने 16 रनों का योगदान दिया और टीम की पारी को सँभालने का प्रयास किया लेकिन मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज उम्दा खेल नहीं दिखा पाया। अंत में नाहिदा अख्तर ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते वह टीम को जीत नहीं दिला पाई। भारत की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये, तो मन्नत कश्यप ने 3 व कनिका आहूजा ने 2 विकेट प्राप्त किये।