एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित महिला इमर्जिंग टीम कप में आज दो मुकाबले खेले गए। भारतीय ए टीम ने हांगकांग को और पाकिस्तान ए ने नेपाल को एकतरफा पटखनी दी है। ग्रुप ए में खेले गए चौथे मुकाबले टीम इंडिया ने हांगकांग के द्वारा दिए गए 35 रनों के लक्ष्य को छठे ओवर में प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। भारतीय टीम के लिए श्रेयांका पाटिल प्लेयर ऑफ़ द मैच रही, जिन्होंने मात्र 2 रन देकर 5 अहम विकेट अपने नाम किये।
इससे पहले भारत ए टीम की कप्तान श्वेता सेहरावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और हांगकांग की महिला टीम को 34 रनों पर ढेर कर दिया। हांगकांग के लिए मारिको हिल ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाये और बाकी बल्लेबाज 5 रन से भी अधिक का योगदान नहीं दे पाए। टीम इंडिया की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने 5 विकेट प्राप्त किये, तो पार्शवी चोपड़ा और मन्नत कश्यप को 2-2 विकेट हासिल हुए इसके अलावा टाइटस साधू को भी 1 विकेट मिला।
इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केवल एक झटका 10 रनों पर लगा कप्तान श्वेता 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई लेकिन यू छेत्री और गोंगाड़ी तृषा ने 36 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिला द।ी छेत्री ने 16 रन बनाये तो तृषा ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 जून को नेपाल महिला क्रिकेट टीम से होगा।
पाकिस्तान महिला टीम को भी मिली जबरदस्त जीत
ग्रुप ए में आज एक और मुकाबला आयोजित हुआ जिसमें पाकिस्तान ए और नेपाल टीम की भिड़ंत देखने को मिली। नेपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 87 रनों पर ऑल आउट कर दिया। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और नेपाल को निर्धारित 20 ओवर में 78 रनों पर रोक दिया और मुकाबले को 9 रनों से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 15 जून को हांगकांग से होगा।