भारतीय टीम ने प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश से होगी खिताबी भिड़ंत

Rahul
Photo Courtesy : Asian Cricket Council Website
Photo Courtesy : Asian Cricket Council Website

एशियन क्रिकेट काउंसिल महिला इमर्जिंग टीम कप में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने थे। पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला ए टीम और श्रीलंका ए टीम के बीच बारिश की भेंट चढ़ा, तो दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। लीग स्टेज में बेहतरीन नेटरन रेट के जरिये टीम इंडिया को पहले सेमीफाइनल में जगह मिली, तो इसी कारण उन्हें फाइनल का भी टिकट प्राप्त हुआ है।

भारतीय महिला टीम ने अपने पहले लीग स्टेज मुकाबले में नेपाल को मात दी थी लेकिन उसके बाद अगले दो मुकाबले बारिश में धुल गए। पहले नेपाल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मुकाबलों पर बारिश की मार देखने को मिली लेकिन ग्रुप में 4 अंक लेने के चलते टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होना तय था। 19 जून को यह मुकाबला होना था लेकिन बारिश के चलते इसे अतिरिक्त दिन के लिए स्थगित किया गया। बरसात ने आज भी थमने का नाम नहीं लिया और मुकाबला रद्द हो गया। भारतीय टीम ने बेहतरीन नेट रन रेट के चलते फाइनल में जगह बना ली।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

पहला सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ा तो दूसरे मुकाबले में भी इसका असर देखने को मिला लेकिन 9 ओवर के इस मैच में बांग्लादेश ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की और फाइनल में जगह बना ली पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 16 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए लेकिन जैसे तैसे करके टीम का स्कोर 9 ओवर में 59 पहुँच गया लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 53 रन ही बना पाई और मुकाबले को गँवा दिया

भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला कल इस अहम टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा और दोनों टीमें चाहेंगी की बारिश की वजह से मैच का मजा किरकिरा न हो।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment