चीन के हांगझोउ में इस बार एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) का आयोजन होने वाला है। इसकी शुरुआत 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट का भी रोमांच देखने को मिलेगा। इस बार भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें इसमें मेडल के लिए अपना दांव लगाते नजर आंएगी। वहीं इस टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम के अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
टीम इंडिया ने जमकर किया अभ्यास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अभ्यास की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में अभ्यास करती हुई नजर आ रही है।
बीसीसीआई ने दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में लक्ष्मण सभी खिलाड़ियों को कुछ बताते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह खिलाड़ियों के नेट सेशन को बड़ी बारिकी से देखते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की इस कड़ी मेहनत को देखते हुए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीतकर भारत वापस लौटेगी।
एशियन गेम्स में टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट मैच हांगझोउ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे। सभी टीमें इसमें टी20 फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगी। एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ की हाथों में होगी। वहीं टीम इंडिया इसमें सीधे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेलेगी। ऐसे में क्वार्टर फाइनल से गोल्ड मेडल जीतने के लिए टीम इंडिया को तीन मुकाबले जीतने होंगे। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो भारत की झोली में गोल्ड आना पक्का है।