इंग्लैंड में इस समय पुरुष और महिला एशेज आयोजित की जा रही है लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ उनका सामना इंग्लैंड ए से हो रहे हैं। दोनों देशों की ए टीमों के बीच हाल ही में 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली गई, जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 74 रनों से बाजी मारी तो दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ए ने 5 विकटों से अपने नाम किया जबकि आखिरी टी20 मैच में मेजबान टीम को 4 रनों से जीत मिली।
इंग्लैंड ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मुकाबला 21 जून को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/7 का स्कोर बनाया। इस बड़े स्कोर में मिया बाउचिर ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 133/6 का ही स्कोर बना पाई, जिसमें हीथर ग्रेहम ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम के काम न आ सकी। इंग्लैंड ने यह मुकाबला एकतरफा 74 रनों से अपने नाम किया।
दूसरे मुकाबले में दोनों टीम एक बार फिर आमने सामने थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य केवल 17.1 ओवर में प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड की जीत में ब्राइनी स्मिथ ने 66 रनों का अहम योगदान दिया और इस प्रकार इंग्लैंड ए ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीम साख बचाने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाने में कंगारू टीम की महिला खिलाड़ी नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया ए केवल 152 रन बना पाई और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 4 रन से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम की।
टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच अब अनाधिकारिक एकदिवसीय सीरीज का आयोजन कल से होगा जिसमें तीन वनडे मुकाबले आयोजित किये जायेंगे।