'मैं बल्लेबाजी करने की अच्छी स्थिति में हूँ', ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज का अहम बयान

Australia v England - ODI Ashes Series: Game 2
Australia v England - ODI Ashes Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) की महिला टीमों के बीच इस समय मल्टी फॉर्मेट एशेज सीरीज (Women Ashes) खेली जा रही है। टी20 सीरीज के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की तो दो मैच बारिश में धुल गए। उसके बाद दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया, जो अंतिम ओवर में ड्रा हुआ। लेकिन वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर मेजबान टीम ने एक बार फिर से एशेज श्रृंखला को रिटेन कर लिया है। एशेज सीरीज में खेलना का फायदा ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हीली को हुआ है।

एशेज सीरीज में मिली कठिन परिस्थितियों ने उन्हें न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले एक अच्छी तैयारी करवा दी है। एलिसा हीली ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'इसका मतलब है कि मैं बल्लेबाजी करने की अच्छी स्थिति में हूँ, मैं वास्तव में अच्छी गेंदों को बाहर रखने के लिए बेहतर स्थिति में रही हूँ। इससे पहले दो बार आउट होने पर लगा कि मैंने खुद को आउट करने का तरीका निकाला है।'

एलिसा हीली ने विकेट की परिस्थितियों को लेकर आगे कहा है कि, 'मुझे ऐसा लगा कि इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने की कंडीशन सही नहीं थी। लेकिन आगामी वर्ल्ड कप में जब आप न्यूज़ीलैंड में बल्लेबाजी करेंगे और पिच ऐसे ही रहे तो मैं अपने आप को खोजने की कोशिश करुँगी और यदि पिच फ्लैट हुई तो मैं गेंद को हिट करुँगी जैसा मैं अपने खेल में करती हूँ।'

आपको बता दें कि एलिसा हीली के लिए टी20 सीरीज और टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शून्य रन बनायें लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी फॉर्म को वापस पाया है। पहले मुकाबले में 27 रन और दूसरे में 22 रनों का योगदान दिया है। मार्च में होने वाले विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम एशेज सीरीज खत्म होने के दो दिन बाद न्यूजीलैंड के लिए प्रस्थान करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now