कप्तान बनते ही एलिसा हीली ने दी हरमनप्रीत कौर को चेतावनी, टर्निंग ट्रैक पर बोली बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम कप्तान एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली

इसी महीने के अंत में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम (Australia women Team) भारत का दौरा करेगी। उसके पहले एलिसा हीली (Alyssa Healy) को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के तीनों फॉर्मेट के लिए नया कप्तान चुना गया है। दिग्गज मेग लैनिंग (Meg Lanning) के रिटायरमेंट के बाद हीली को कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इसी महीने 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बड़ी चेतावनी दी है।

उन्होंने मुंबई में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच (Test match) के लिए स्पिनिंग ट्रैक तैयार करने की चुनौती दी है। हीली का मानना है कि उनके पास दमदार स्पिनर स्क्वाड मौजूद है और यह भारत के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम को इसी साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टर्निंग ट्रैक के कारण भारतीय गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान ने कहा है कि

मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह किस तरह के विकेट तैयार करते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास वास्तव में बहुत अच्छा स्पिन आक्रमण है। टर्निंग ट्रैक तैयार करना है तो अपनी जोखिम पर करें। भारतीयों के पास भी तो मजबूत स्पिनर गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन मेरा कहना है कि हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। हमारी टीम में ऐश गार्डनर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट भी हासिल किए हैं। तो मैं कहती हूं करो टर्निंग ट्रैक की तैयारी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसे अच्छा और सपाट बनाते हैं।

भारत के खिलाफ चार स्पिनरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम आएगी भारत

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के 16 सदस्य टीम में चार स्पिनर गेंदबाजों को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर आक्रमण में एशले गार्डनर सबसे सफल बॉलर है, उन्होने 4 टेस्ट मैचों में 16 विकेट हासिल किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now