"ऑस्‍ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार, हम पर गत चैंपियन होने का दबाव नहीं", इंग्लिश कप्‍तान का बयान

हीथर नाइट ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विश्‍व कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है
हीथर नाइट ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विश्‍व कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women cricket team) की कप्‍तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने शनिवार को कहा कि 4 मार्च से शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्‍व कप (ICC Women world cup) में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia women cricket team) खिताब की प्रबल दावेदार है। मगर नाइट ने साथ ही कहा कि गत चैंपियन होने के नाते उनकी टीम पर जरा भी दबाव नहीं है।

इंग्‍लैंड ने 2017 महिला विश्‍व कप के फाइनल में लॉर्ड्स पर भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने पिछले पांच सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और वह सातवीं बार खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है।

आईसीसी द्वारा आयोजित मीडिया से बातचीत में नाइट ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पांच साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बहुत लंबा समय है। निश्चित ही ऑस्‍ट्रेलिया ने इस समय में शानदार प्रदर्शन किया और वह खिताब की प्रबल दावेदार है।' 2017 की विजेता का 5 मार्च को ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला होगा। नाइट ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को हराना मुश्‍किल होगा।

नाइट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गत चैंपियन होने का हम पर दबाव होगा। 2017 में टूर्नामेंट से हमारे कई खिलाड़‍ियों को विश्‍वास मिला था। हम कोशिश करेंगे कि उस अनुभव का फायदा उठाएं और हम गत चैंपियन होने को लेकर ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं।'

इंग्लिश कप्‍तान ने कहा कि उनकी टीम को खिताब जीतने का भरोसा जरूर है। नाइट ने कहा, 'निश्चित ही टीम ने विश्‍व कप साइकिल में खुधार किया है। मेरे ख्‍याल में पिछले कुछ सालों में हमने गेंदबाजी ईकाई में बदलाव किए हैं। उससे फायदा मिला है। हमने थोड़ा ज्‍यादा आक्रामक होने की कोशिश की है। कुछ ज्‍यादा आक्रामक होने से हमने शुरूआती और बीच के ओवरों में विकेट लेने की कोशिश की।'

हीथर नाइट ने आगे कहा, 'आप बस चाहते हैं कि आप खिलाड़ी एकजुट रहे और विश्‍व कप की तैयारी के उन 5 सालों में सफल रहे। विश्‍व कप से पहले कुछ साल, आपने सही समय पर बढ़ने की कोशिश की।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now