मुंबई में भारतीय महिला टीम (Indian Womens's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women's Cricket Team) के बीच टी20 सीरीज (INDW v AUSW) का आज दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। पहले मैच में मेहमान टीम ने टीम इंडिया को एकतरफा मुकाबला हरा दिया था और सीरीज में 1-0 कि बढ़त हासिल कर ली। लेकिन दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की बाएं हाथ की दिग्गज स्पिनर जेस जोनासन (Jess Jonassen) हैमस्ट्रिंग के चलते अब टी20 सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगी। उनके स्थान पर लेग स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंग्टन (Amanda-Jade Wellington) को टीम में जगह मिली है।
भारत के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में जेस जोनासन को दायें पैर की हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा था। आज होने वाले दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियो केट बियरवर्थ ने यह कन्फर्म किया है कि जेस जोनासन वापस अपने देश रवाना होंगी ताकि वह अपनी चोट से रिकवर कर सके। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'दुर्भाग्य से शुक्रवार को हुए मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान जेस की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। उसके बाद से उनकी देख रेख की गई और यह स्पष्ट है कि इस श्रृंखला के दौरान वापसी के लिए उनके पास समय नहीं है। जेस शेष श्रृंखला के लिए अनुपलब्ध रहेगी और अपने रेहाब को जारी रखने के लिए ब्रिसबेन लौट जाएँगी।'
आपको बता दें कि मुंबई के डी वाई पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया ।ऑस्ट्रेलिया की तरफ बेथ मूनी ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली, तो एलिसा हीली ने 37 रन और ताहिला मैकग्राथ ने 40 रनों का योगदान दिया। इस मैच में जेस जोनासन ने 2 ओवर में 18 रन दिए थे।