ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia) और इंग्लैंड महिला टीम (England) के बीच मल्टी-फॉर्मेट एशेज सीरीज (Women's Ashes Series) की शुरुआत 20 जनवरी से होगी। इस अहम सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 1 टेस्ट मैच और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2015 से एशेज सीरीज पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। साल 2019 में हुई मल्टी-फॉर्मेट एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 12-2 से अपने नाम की थी, तो 2017 में सीरीज 8-8 से ड्रॉ हुई थी।
आगामी एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम कमान मैग लेनिंग के हाथ में दी गई है, तो उप-कप्तान के रूप में राचेल हेंस के नाम का चयन हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में महीनों बाद वापसी हुई है, जिसमें जेस जोनासन और मेगन शूट का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ी हाल ही में भारत के खिलाफ हुई श्रृंखला में चोट के चलते खेलते हुए नजर नहीं आई थी। इसके अलावा एलन किंग को पहली बार टीम में जगह दी गई।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का एशेज स्क्वाड
डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, राचेल हेन्स (उप-कप्तान), एलिसा हीली, जेस जोनासन, अलाना किंग, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिन्की।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जनवरी, दूसरा मुकाबला 22 जनवरी और तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जायेगा। उसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन 27 जनवरी को होगा और फिर अंत में वनडे सीरीज के तीन मुकाबले 3 फरवरी, 6 फरवरी और 8 को खेले जायेंगे।
एशेज सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया ए और इंग्लैंड ए के बीच भी टी20 और वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। इन दोनों सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान किया गया है।
टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम
जॉर्जिया रेडमायने (कप्तान), मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, स्टेला कैंपबेल, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, हैदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, केटी मैक, कर्टनी सिप्पल, मौली स्ट्रानो, एलिस विलानी, जॉर्जिया वोल, अमांडा -जेड वेलिंगटन।