ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज लगातार दूसरे महिला बिग बैश से बाहर, बड़े कारण से लिया गया फैसला

WBBL - Hurricanes v Scorchers
WBBL - Hurricanes v Scorchers

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की युवा तेज गेंदबाज तायला व्लामिनक (Tayla Vlaeminck) की चोट ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब वह अपने कंधे की सर्जरी कराने जा रही है। इस सर्जरी के बाद वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगी। इस वजह से अब तायला लगातार दूसरे महिला बिग बैश लीग यानी बीबीएल (WBBL) सीजन से भी बाहर हो चुकी है।

दरअसल, तायला अपनी चोट की वजह से बीबीएल का पिछला सीजन भी नहीं खेल पाई थी। अब वह महिला बीबीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाली चयन की दौड़ से भी बाहर हो चुकी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इसकी पुष्टि की गई कि जुलाई में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते समय अपने बाएं कंधे की हड्डी खिसकने के बाद व्लामिनक की सर्जरी की जाएगी।

WBBL का एक और सीजन मिस करेंगी तायला

इसके आगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा था कि, 24 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ साल बेहद दुर्भाग्यशाली रहे हैं। वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए एक और महिला बीबीएल सीजन मिस करेंगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्लामिनक को चोटों से जूझते हुए देखकर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी शॉन फ्लेगलर ने कहा कि,

"हम तायला के लिए निराश हैं, उसने पिछले कुछ वर्षों में चोट के दौरान अविश्वसनीय लचीलापन और दृढ़ता दिखाई है और ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर अपना स्थान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम तायला को उसके पुनर्वास के दौरान समर्थन देने के लिए क्रिकेट विक्टोरिया के उच्च-प्रदर्शन वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की इस महिला खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में महिला बीबीएल के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स को भी मिस किया है। तायला व्लामिनक को 2020 में टी20 विश्व कप, 2022 में वनडे विश्व कप, 2022 में राष्ट्रमंडल खेल, महिला बीबीएल का पिछला सीजन, 2023 में हुआ दक्षिण अफ्रीका में हुआ टी20 विश्व कप और अब महिला बीबीएल आगामी सीजन भी अपनी बेहद गंभीर चोट की वजह से छोड़ना पड़ा है। डब्लूबीबीएल में उनका डेब्यू 2018 में हुआ था। उन्होंने तब से सिर्फ 33 मैच ही खेलें हैं। उसके बाद से कंधे की चोट ने उन्हें लगातार कई सीजन छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment