ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम का हुआ ऐलान, 2 युवा खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England) के बीच इस साल होने वाली एशेज के लिए कंगारू टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम का भी ऐलान किया गया, जिसमें कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। फिबी लिचफिल्ड (Phoebe Litchfield) और किम गार्थ (Kim Garth) को एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज तायला व्लामिंक को ऑस्ट्रेलिया 'ए' में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम एक साथ इंग्लैंड का दौरा करेगी।

फिबी लिचफिल्ड ने पिछले साल दिसंबर माह में भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस साल की शुरुआत में एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनका नाम अब एशेज सीरीज के लिए शामिल किया गया है। वहीँ दूसरी तरफ आयरलैंड की पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाली किम गार्थ को भी पहली बार मौका मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ग्रेस हैरिस एकमात्र ऐसी प्लेयर हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। इसलिए उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच टेस्ट मैच के रूप में खेला जायेगा जोकि पहली बार 5 दिनों के लिए आयोजित होगा। उसके बाद 1, 5 और 8 जुलाई को टी20 सीरीज के तीन मैचों का आयोजन होगा। अंत में वनडे श्रृंखला खेली जाएगी जिसके तीन मैच 12, 16 और 18 जुलाई को होंगे।

एशेज सीरीज के ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

मेग लेनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, एलाना किंग, फिबी लीचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम।

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए स्क्वाड

मैटलान ब्राउन, लॉरेन चीटल, मैडी डार्के, हीदर ग्राहम, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, चार्ली नॉट, केट पीटरसन, कर्टनी सिप्पल, तायला व्लामिन्क, कोर्टनी वेब, अमांडा-जेड वेलिंगटन, ताहलिया विल्सन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications