होबार्ट के बैलेरीव ओवल में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (AUS-W vs SA-W) को 5 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेजबान टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने मारिजेन कैप के शानदार 75 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 162 रन टांग दिए। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में मुकाबले को अपने नाम किया। कंगारू टीम के लिए बेथ मूनी 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ताजमिन ब्रिट्स और सुने लूस शून्य पर आउट हुई तो लौरा वोल्वार्ट 15 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गई। लेकिन चौथे विकेट के लिए मारिजेन कैप और अनेके बोश के बीच 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। बोश ने 21 रनों का योगदान दिया लेकिन दूसरे छोर पर कैप ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मारिजेन कैप ने 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। निचले क्रम में दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए क्लो ट्राईओन ने 26 व नदीन डी क्लर्क ने 20 रनों का अहम योगदान दिया और टीम का स्कोर 162/7 पहुँच गया।
163 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को सधी हुई शुरुआत मिली। कप्तान हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हीली ने अपना विकेट 10 रनों के निजी स्कोर पर गंवाया जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई एलिस पेरी ने केवल 13 रन बनाये। मध्यक्रम में भी फिबी लिचफिल्ड 4 व ताहिला मैकग्राथ 16 रन बनाकर फ्लॉप रही लेकिन इन सभी बल्लेबाजों के साथ दूसरे छोर पर खड़ी बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को लक्ष्य की तरफ पहुँचाया। 5वें विकेट के लिए मूनी और एश्ले गार्डनर के बीच 44 रनों की अहम साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
बेथ मूनी ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी यह पारी इसलिए भी बेहतरीन रही क्योंकि दिन की शुरुआत तक उन्हें हल्का बुखार था और उसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम को मैच के साथ साथ सीरीज जीताने में भी अहम भूमिका निभाई।