"ऋषभ ने मुझे कहा- सॉरी ले नहीं पाए", आईपीएल 2022 नीलामी में रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी का खुलासा

आवेश खान को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा
आवेश खान को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान कई रिकॉर्ड्स टूटे, जिसमें से एक थे तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का, जो सबसे महंगे अनकैप्‍ड खिलाड़ी बने। खान ने आईपीएल नीलामी लाइव नहीं देखी, लेकिन बाद में अपने अनुभव साझा किए।

स्‍पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्‍यू में खान ने कहा कि उन्‍होंने 7 करोड़ तक की उम्‍मीद लगाई थी, और जब उनका नाम आया तब वो फ्लाइट में थे। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है।

आवेश खान ने कहा, 'मैं उस समय फ्लाइट में था और मुझे उम्‍मीद थी कि कम से कम 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। चूंकि मैं फ्लाइट में था तो नीलामी लाइव नहीं देख पाया। मुझे थोड़ी घबराहट थी कि कौन सी टीम मुझे चुनेगी और कहां तक बोली जाएगी। लैंड करने के बाद पता चला कि लखनऊ ने मुझे 10 करोड़ रुपए में खरीदा है। मैं पांच सेकंड के लिए स्‍तब्‍ध रह गया। मगर फिर चीजें ठीक हुई और मेरे लिए सब ठीक हो गया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'इशान किशन और मोहम्‍मद सिराज ने फ्लाइट यात्रा के दौरान मेरी जमकर खिंचाई की। वो बस अनुमान लगा रहे थे कि मुझे कितने रुपए मिलेंगे। कौन सी टीमें मुझमें दिलचस्‍पी दिखाएंगी। एक बार जब हम लैंड हो गए तो मेरे फोन का नेटवर्क आ गया। मगर फिर वेंकटेश अय्यर ने मुझे खबर बताई। जैसे ही मेरा नेटवर्क आया, मुझे लगातार बधाई के फोन और मैसेज आने लगे।'

पंत हुए भावुक: आवेश खान

इसी के साथ आवेश खान की दिल्‍ली कैपिटल्‍स के यात्रा समाप्‍त हुई, जिसके कप्‍तान ऋषभ पंत हैं। आवेश ने बताया कि खबर मिलने के बाद ऋषभ पंत ने उनसे क्‍या कहा।

आवेश खान ने कहा, 'मैं रिकी पोंटिंग एंड कंपनी को मिस करूंगा क्‍योंकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स में मेरा उनके साथ भावुक रिश्‍ता बना। कोलकाता में लैंड होने के बाद मैं ऋषभ पंत से बाहर मिला और उन्‍होंने मुझे गले लगाया। उन्‍होंने मुझे कहा- सॉरी ले नहीं पाए। क्‍योंकि उनके पास बड़ा पर्स नहीं था और अन्‍य खिलाड़‍ियों को भी लेना था। जब मैंने बाद में नीलामी देखी, तो देखा कि दिल्‍ली ने आखिरी बोली 8.75 करोड़ रुपए की लगाई थी। मगर लखनऊ ज्‍यादा बोली लगाकर विजेता बना। तो ऋषभ पंत के साथ यह काफी भावुक पल था क्‍योंकि हमने एकसाथ अंडर-19 क्रिकेट खेली थी। मैच के बाद हम साथ रहते थे, घूमने जाते थे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel