भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की सभी खिलाड़ी इस समय महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में व्यस्त है। 23 फरवरी से शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। हालांकि यह टी20 सीरीज आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है लेकिन इस साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम को दौरे पर बुलाया है।
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 21 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और इस दौरे का अंतिम मैच टी20 मैच के रूप में 4 अप्रैल को खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच सभी 6 मुकाबले शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी 16 मार्च को बांग्लादेश पहुँच जायेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कुछ खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुँचने वाली टीम के अनुसार बांग्लादेश पहुंचेंगे।
इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 28 अप्रैल से 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है । भारत और बांग्लादेश के बीच 28 अप्रैल से 9 मई के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होना है। इन दोनों दौरों को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट के नए मुख्या के रूप में चयनित हुए। हबीबुल बशर ने क्रिकबज से कहा कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है, जिससे बांग्लादेश टीम को तैयारी करने का अच्छा मौका मिले।
बांग्लादेश महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ढाका में पहला कैम्प अटेंड करेगी जिसकी शुरुआत 28 फरवरी से होगी और अंत 2 मार्च को होगा। उसके बाद 4 मार्च से खुलना में स्किल और फिटनेस कैम्प का आयोजन किया जायेगा जोकि 16 मार्च तक चलेगा।