BAN-W vs IND-W : हरमनप्रीत कौर ने खेली जबरदस्त अर्धशतकीय पारी, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली एकतरफा जीत

Rahul
Cricket - Commonwealth Games: Day 10
हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 54 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में आज भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) ने बांग्लादेश महिला टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) को 7 विकटों से हरा दिया। टीम इंडिया ने 22 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम किया जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 114/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16.2 गेंदों पर 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। शाथी रानी ने 22 और शमीमा सुल्ताना ने 17 रन बनाये। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई सोभाना मोस्तरी ने 33 गेंदों पर 23 रनों की धीमी पारी खेली। मध्यक्रम में शोरना अख्तर 28 रनों की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया। भारतीय टीम की तरफ से पूजा वस्त्राकर, मीनू मनी और शैफाली वर्मा को 1-1 विकेट मिला।

20 ओवर में 115 रनों के आसान लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया को पहला झटका शून्य पर लगा। शैफाली वर्मा बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर मरुफा अख्तर का शिकार बनी। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई और सुल्ताना खातून ने जेमिमा को 11 रनों पर बोल्ड कर दिया। पहले 4 ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर दबाव आया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना के साथ मिलकर 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्मृति ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाये जिसमें 5 चौके शामिल रहे।

स्मृति के आउट होने के बाद भी हरमनप्रीत का बल्ला यहीं नहीं रुका। उन्होंने 54 रनों की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर यस्तिका भाटिया 9 रनों पर नाबाद रही। टीम इंडिया यह मुकाबला एकतरफा अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मुकाबला इसी मैदान पर 11 जुलाई को खेला जायेगा।

Quick Links