BAN-W vs IND-W : भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में चौंकाने वाली हार, ओपनिंग बल्लेबाज की शानदार पारी

Rahul
Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board
Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) को 4 विकेट से मात दी है। पहले दो मैचों में हार मिलने के बाद बांग्लादेश ने आखिरी मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाई। टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किये लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्हें एक करीबी हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 102 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई, जिसे मेजबान टीम ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दूसरे मुकाबले के बाद इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केवल कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 40 रनों की अहम पारी खेल टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अपना योगदान निभाया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 1 रन और शैफाली वर्मा 11 रन बनाकर फ्लॉप रही। तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (28 रन) और हरमनप्रीत के बीच 45 रनों की अहम साझेदारी हुई लेकिन 91 रनों के टीम स्कोर पर हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बांग्लादेश के लिए राबेया खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।

103 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और पहले 2 विकेट 16 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद शमीमा सुल्ताना और निगार सुल्ताना के बीच 46 रनों की अहम साझेदारी हुई। हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जोरदार चुनौती पेश की लेकिन बांग्लादेश ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। शमीमा सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली भारत की तरफ से मीनू मनी और देविका वैद्या ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

टी20 सीरीज को मेहमान टीम भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब दोनों देशों के बीच 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आयोजन होगा जिसमें 3 मुकाबले खेले जायेंगे।

Quick Links