BBL के 13वें सीजन के लिए प्रमुख टीम में शामिल हुए नाथन लायन, अगले तीन साल तक मचाएंगे धमाल

BBL Final - Sydney Sixers v Melbourne Stars
BBL Final - Sydney Sixers v Melbourne Stars

बीबीएल (Big Bash League) के अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट की प्रमुख टीम मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। लायन का ये करार अगले 3 सालों के लिए होगा, जिसकी शुरुआत इस साल के सीजन से होगी।

रेनेगेड्स बिग बैश लीग में लायन की तीसरी टीम होगी। इससे पहले वो इस टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के सदस्य रह चुके हैं। लायन ने बीबीएल में अबतक कुल 38 मैचों में भाग लिया है, जहां उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा बन कर काफी उत्सुक हूं- नाथन लायन

अपने कल्ब के जरिए एक बयान जारी करते हुए लायन ने रेनेगेड्स का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की और कहा,

मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा बनने पर मैं काफी उत्सुक हूं। मार्वेल स्टेडियम एक ऐसी जगह है जहाँ मुझे गेंदबाजी का आनंद आता है, यहाँ थोड़ी-सी घुमाव होती है। मुझे उम्मीद है कि मैं जैम्पा के साथ एक बहुत अच्छी साझेदारी में शामिल हो सकूँगा और रेनेगेड्स के प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय प्रदर्शन प्रस्तुत कर सकूँगा।
मेरे पास कुछ बहुत अच्छे दोस्त हैं जो मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं, और यह एक कारण है कि मैं यहाँ आना चाहता था। वहाँ एक अच्छा समूह है जिसमें मैंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर बहुत सारे क्रिकेट खेले हैं। फिर आप रोस्टर में युवा खिलाड़ियों की ओर देखते हैं तो, मेरी नजरों में यह काफी शक्तिशाली टीम लगती है।

बता दें कि रेनेगेड्स की टीम में लायन के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी एडम जैम्पा भी शामिल हैं, जो इस सीजन उनके जोड़ीदार के तौर पर दिखेंगे। BBL के 13वें सीजन की शुरुआत इसी साल 7 दिसंबर से होगी, जहां पहला मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच गाबा के मैदान में खेला जाएगा। जबकि रेनीगेड्स अपने कैंपेन की शुरुआत 8 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ एससीजी में करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now