ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन्हीं मुकाबलों के बीच इस लीग से एक बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की टीम मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर (Sam Harper) को अभ्यास के दौरान सिर में गंभीर चोट लगी है। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सैम हार्पर की चोट पर मेलबर्न स्टार्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपडेट भी जारी किया है। क्लब ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘एमसीजी में अभ्यास के दौरान सैम हार्पर के सिर पर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। हम चाहते हैं कि आप उनकी निजता का सम्मान करें। आगे कोई जानकारी मिलने पर क्लब आपको उससे अपडेट कराता रहेगा।’ हार्पर की चोट की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान हैं। फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए।
हार्पर की चोट के बाद ट्रेनिंग सेशन को भी तुरंत रोक दिया गया। इस चोट के बाद अब हार्पर शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले भी हार्पर बिग बैश लीग में गंभीर तरह से चोटिल हो चुके हैं। साल 2020 में मेलबर्न रेनेगेड्स से खेलते हुए सैम हार्पर चोटिल हुए थे। उस दौरान उनकी और नाथन एलिस की जोरदार टक्कर हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार यह नौवीं बार है जब हार्पर इस तरह की घटना में चोटिल हुए हैं।
सैम हार्पर का नहीं होना मेलबर्न स्टार्स के लिए बड़ा झटका है। वह टीम के लिए इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्पर को अगले मैच में कौन रिप्लेस करेगा।