अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप (Under-19 Women's T20 World Cup) का पहला संस्करण अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हो रहे इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम (India Women's Under-19 Team) का पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ होगा। लेकिन उससे पहले आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी है। इस युवा टीम की कमान भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) के हाथों में दी गई है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) को भी टीम में जगह मिली है।
शैफाली वर्मा और ऋचा घोष भारत की सीनियर महिला टीम की सदस्य हैं। इनके अलावा श्वेता सहरावत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। श्वेता फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड महिला डेवलपमेंट टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह टी20 सीरीज मुंबई में आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि शैफाली वर्मा ने 16 वर्ष की उम्र में भारतीय महिला टीम के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था। उसके बाद वह सीनियर महिला टीम का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।
शैफाली वर्मा ने भारत के लिए 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 21 एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों में शिरकत की है। उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 46 पारियों में 24.24 के औसत से 1091 रन बनाये जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.52 का रहा है। बात अगर ऋचा घोष की करें तो उन्होंने भी भारत की सीनियर महिला टीम के लिए 25 टी20 और 17 वनडे मैच खेले हैं।
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम
शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेंढिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।