BCCI ने महिला और जूनियर क्रिकेट के चयनकर्ताओं का किया ऐलान, CAC के सुझाव पर हुआ चुनाव

CAC की 3 सदस्य टीम ने एकमत से किया चुनाव
CAC की 3 सदस्य टीम ने एकमत से किया चुनाव

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार, 19 जून को महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट चयन समिति की नियुक्तियों का ऐलान कर दिया है। महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट चयन समिति में एक-एक चयनकर्ताओं के पद खाली थे, जिसे भरते हुए क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने श्यामा डे शॉ (Shyama Dey Shaw) और वीएस थिलक नायडू (VS Thilak Naidu) के नामों की घोषणा की है। श्यामा डे शॉ को महिला चयन समिति के सह चयनकर्ता को तौर पर चुना गया है, तो वही, वीएस थिलक नायडू को जूनियर क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

सुलक्षाना नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा और श्री जातिन परांजपे के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने सभी आवेदनों की जांच करने के बाद एकमत से श्यामा डे शॉ और वीएस थिलक नायडू की निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की सिफारिश की है।

शॉ को भारत के लिए तो नायडू के पास घरेलू क्रिकेट खेलने का अनुभव

शॉ ने भारत के लिए 3 टेस्ट और 5 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले है। अपने बाएं हाथ की बल्लेबाजी और मध्यम तेज गेंदबाजी के दम पर उन्होंने पहले 1985 से 1997 तक बंगाल की तरफ से खेला, बाद में 1998 से लेकर 2002 तक वे रेलवे के लिए खेलती दिखी। क्रिकेट से संन्यास के बाद वे दो कार्यकालों तक बंगाल की चयनकर्ता भी रही।

वही, थिलक नायडू एक विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के तौर पर 1998-99 से 2009-10 तक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते रहे। इस दौरान वे डिलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए भी खेले। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के साथ, उन्होंने 93 प्रथम-श्रेणी मैचों में 4386 रन बनाए। 2013 से 2016 तक, उन्होंने KSCA जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की थी और 2015-16 सीजन के दौरान KSCA की वरिष्ठ चयन समिति में भी अपनी सेवा दी।

श्यामा डे शॉ और वीएस थिलक नायडू के चुनाव के बाद महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट चयन समिति कुछ इस प्रकार:

महिला चयन समिति

नीतू डेवीड (अध्यक्ष) सह चयनकर्ताओं : रेनू मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटाचा, श्यामा डे शॉ।

जूनियर क्रिकेट चयन समिति

वीएस थिलक नायडू (अध्यक्ष) सह चयनकर्ता : रणदेब बोस, हरविंदर सिंह सोधी, पाथिक पटेल, कृषेन मोहन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now