BCCI ने किया बड़ा ऐलान, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को बनाया चीफ सेलेक्टर

Rahul
Australia v India - One Day International
CAC ने वरिष्ठता के आधार पर अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर को चुना है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। भारतीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद यह पद खाली पड़ा था, जिसके बाद अब अजीत अगरकर को इस पद का पदभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में गोपनीय चर्चाओं के बाद सुर्ख़ियों में आये थे, जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बीसीसीआई ने आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि, 'सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा और श्री जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से उक्त पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की है और उनके नाम पर मुहर लगा दी है। अपने क्रिकेट करियर के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियाँ भी निभाईं थी। समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर को चुना है।'

बीसीसीआई ने आगे लिखा कि, 'भारत के पूर्व ऑलराउंडर अगरकर ने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था।'

पुरुष चयन समिति: अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment