भारतीय महिला टीम को मिला नया हेड कोच, दिग्गज खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Photo Courtesy : Fotocorp
Photo Courtesy : Fotocorp

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) के नए मुख्य कोच के रूप में घरेलू स्तर पर दिग्गज खिलाड़ी रह चुके अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस फैसला की घोषणा की है। अशोक मल्होत्रा, जतिन प्रंजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समित ने सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया और अमोल मजूमदार के नाम पर मुहर लगा दी है।

घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज बल्लेबाज के रूप में जाने गए अमोल मजूमदार को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अमोल मजूमदार ने मुंबई के लिए कई बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम की है, तो बाद में उन्होंने असम और आंध्रप्रदेश के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला है। अमोल मजूमदार ने अपने 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 11 हजार से ऊपर रन बनाये है, तो लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 113 मुकाबलों में 3286 रन बनाये हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 30 शतक है।

भारतीय महिला टीम का कोच नियुक्त होने के बाद अमोल मजूमदार ने कहा कि, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर मैं बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसी और बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूँ। साथ ही उन्हें सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। अगले दो साल बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान दो विश्व कप होने हैं। कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर, हम हर बॉक्स पर टिक लगाने और खुद को सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने की कोशिश करेंगे।'

हाल ही में हुए एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया था, जब पुरुष और महिला टीम के कोच के रूप में क्रमशः वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानिटकर वहां मौजूद रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now