भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया राइट्स एग्रीमेंट (MRA) के चलते स्टार इंडिया (Star India) के 78.90 करोड़ रुपयों को माफ करने का फैसला लिया है। एमआरए की 2018-2023 की चक्र के दौरान बीसीसीआई और स्टार के बीच 102 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव था लेकिन इस दौरान 103 मैचों का आयोजन किया गया। 31 मार्च को यह एमआरए खत्म हुआ है और जिसके चलते इन 5 सालों में 103 मैचों के आयोजन होने की वजह से बीसीसीआई ने 1 मैच की फीस लेने से इंकार कर दिया है। 102 मैचों के आयोजन की कुल कीमत 6138.1 करोड़ रुपए थी लेकिन बीसीसीआई ने 78.90 करोड़ रुपए छोड़ने का फैसला लिया है।
हालांकि, स्टार इंडिया के करीबी सूत्रों का कहना है कि 2018 में हस्ताक्षरित एमआरए के अनुसार, बोर्ड को 102 मैच आयोजित करने की उम्मीद थी। एमआरए में 102 गेम थे और स्टार उन मैचों के लिए भुगतान करेगा। खबरों के अनुसार स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि कोरोना आउटब्रेक के चलते मैचों में हुए बदलाव के लिए उन्हें 139 करोड़ की छूट दी जाए। यह देखते हुए कि 2023-2027 के लिए मीडिया अधिकार लेने के लिए स्टार द्वारा वायकॉम 18 और सोनी के साथ बोली लगाने की उम्मीद की जाएगी, तो बीसीसीआई ने एक मैच की धनराशी को छोड़ने का फैसला लिया।
स्टार इंडिया ने 2018 से 2023 तक के बीच के मीडिया राइट्स खरीदे थे लेकिन इन 5 सालों में उन्होंने हर साल के अलग राशि प्रदान की, जिसमें साल 2018-19 के लिए 46 करोड़ प्रति मैच, 2019-20 के लिए 47 करोड़ प्रति मैच, 2020-2021 के लिए 46 करोड़ प्रति मैच। उसके बाद बीसीसीआई ने अपनी धनराशि को बढ़ाया और 2021-22 के लिए 77 करोड़ रुपए प्रति मैच व 2022-23 के लिए 78.90 करोड़ प्रति मैच के हिसाब से रुपए लिए। आपको बता दें फ़िलहाल आईपीएल के टीवी राइट्स स्टार इंडिया के पास हैं तो डिजिटल पर जियो सिनेमा का कब्ज़ा है।