बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट विजेताओं पर की धन की बारिश, करोड़ो रुपयों का किया ऐलान

रणजी ट्रॉफी का आयोजन हर साल किया जाता है
जय शाह ने एक फोटो डाल कर धन राशि की लिस्ट सोशल मीडिया पर साझा की

बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू टूर्नामेंट विजेताओं को बड़ी सौगात देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि अब से घेरूलू टूर्नामेंट विजेताओं को पहले से कई अधिक धन राशि दी जाएगी। इस बढ़ोतरी से ना सिर्फ विजेताओं के लिए इनामी राशि में इजाफा किया गया है, बल्कि इन टूर्नामेंट के उप–विजेताओं के लिए भी धन राशि दो से तीन गुनी तक बढ़ा दी गई है।

रणजी ट्रॉफी विजेताओं के लिए ढाई गुना तक बढ़ी धन राशि

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया की अब से रणजी ट्रॉफी विजेताओं को 2 करोड़ की जगह 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, और सीनियर महिला विजेताओं को 6 लाख की जगह अब 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं ईरानी ट्रॉफी विजेताओं को 25 लाख की जगह अब 50 लाख, दिलीप ट्रॉफी विजेताओं को 40 लाख की जगह 1 करोड़, विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाले को 30 लाख की जगह 1 करोड़, देओधर ट्रॉफी के विजेताओं के लिए 25 लाख की जगह 40 लाख और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के विजेताओं के लिए 25 लाख से 80 लाख रुपए की बढ़ी इनामी राशि दी जाएगी।

बाकी टूर्नामेंट के विजेताओं की बढ़ी हुई धन राशि की लिस्ट जय शाह ने एक फोटो डाल कर सोशल मीडिया पर साझा की। शाह ने आगे लिखा कि, 'हम आगे भी ऐसे ही भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले घेरेलू क्रिकेट को सपोर्ट करेंगे और आगे बढ़ाएंगे।'

I’m pleased to announce an increase in prize money for all @BCCI Domestic Tournaments. We will continue our efforts to invest in Domestic Cricket – which is the backbone of Indian Cricket. Ranji winners to get ₹5 crores (from 2 cr), Sr Women winners ₹50 lacs (from 6 lacs)🇮🇳 https://t.co/Cgpw47z98q

बता दें कि इससे पहले भी बीसीसीआई ने पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का बड़ा ऐलान कर चुकी है। जिसके अनुसार एक टेस्ट खेलने के लिए एक महिला खिलाड़ी को 15 लाख, एक एकदिवसीय मैच के लिए 6 लाख, तो वहीं एक टी20आई खेलने के लिए बीसीसीआई उन्हें 3 लाख रुपए का भुगतान करेगी, जो पुरुष क्रिकेटर के समान है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment