भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो स्टार खिलाड़ी इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितम्बर महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं, तो आईपीएल (IPL 2023) से ठीक पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी पहले टीम इंडिया और फिर केकेआर (KKR) से बाहर हो गए थे। हर एक क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ इन दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर जानकारी चाह रहा था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर लेटेस्ट अपडेट बताया है।
बीसीसीआई अपनी इस मीडिया एडवाइजरी में लिखती है कि जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की मेडिकल अपडेट इस प्रकार है। जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के नीचले हिस्से की सर्जरी करवाई थी जो कि कामयाब रही और अब वह दर्द से मुक्त हैं। तेज गेंदबाज को स्पेशलिस्ट से सलाह मिली है कि वह सर्जरी के 6 हफ्ते बाद अपना रेहाब शुरू करें। बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रेहाब मैनेजमेंट की शुरुआत की है।
बीसीसीआई ने दिया श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट
बीसीसीआई ने बुमराह की चोट के बाद श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अपडेट दी कि श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की समस्या के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रेहाब के लिए एनसीए लौट आएंगे। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर फ़िलहाल अपने घर पर हैं और उन्होंने कई अहम मौकों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
श्रेयस अय्यर अपने दोस्तों के साथ इफ्तार पार्टी में भी नजर आये थे, तो उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की थी। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में 5 लगातार छक्के जड़ कर केकेआर को मैच जितवाया था।