बीसीसीआई (BCCI) ने भारत में होने वाले द्विपक्षीय मैचों की मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर की शुरुआत की है और आवेदकों को इसके लिए बोली लगाने का न्योता दिया है।
बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि विस्तृत नियम और शर्तें, टेंडर आमंत्रण (आईटीटी) में उपलब्ध होंगी, जिसे एक गैर-वापसीय शुल्क 15 लाख रुपये की राशि जमा करने पर खरीदा जा सकता है। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी साझा की और कहा,
टेंडर प्रक्रिया, सहित योग्यता आवश्यकताएं, बिड जमा करना, अधिकार और दायित्व आदि, सभी विवरण 'इनविटेशन टू टेंडर' (आईटीटी) में उल्लिखित हैं, जिसे एक गैर-वापसीय शुल्क, 15 लाख भारतीय रुपये की राशि के भुगतान के बाद प्रदान किया जाएगा। इसमें सभी लागू वस्तु एवं सेवा कर भी शामिल होंगे। आईटीटी को खरीदने की सुविधा 25 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
बीसीसीआई ने आगे जोड़ते हुए अपने नियम और शर्तो का उल्लेख किया और कहा,
किसी भी इच्छुक पार्टी को यदि बोली सबमिट करनी हो, तो उसे आईटीटी खरीदनी होगी। हालांकि, केवल वे लोग बोली लगाने के पात्र होंगे जो आईटीटी में निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और वहां के अन्य नियमों और शर्तों के अधीन होंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि सिर्फ आईटीटी की खरीदारी से किसी व्यक्ति को बोली लगाने का अधिकार नहीं मिलता। बीसीसीआई के पास किसी भी चरण में या किसी भी तरीके से बोली लगाने की प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रहता है वो भी बिना किसी कारण दिए।
क्या अमेजन, गूगल लगाएंगी बोली?
रिपोर्ट्स की माने तो, बीसीसीआई ने अमेज़न.कॉम और गूगल की एल्फाबेट इंक से सहभागिता के लिए संपर्क किया है। इस संपर्क के पीछे स्पष्ट इरादा उद्योग में रुचि के स्तर को बढ़ाना है, जो हाल ही में विभिन्न कारकों के कारण थोड़ी ठंडी अवस्था में प्रवेश कर गयी है।
बता दें कि अगले 5 वर्षीय चक्र में 102 घरेलू मुकबले होंगे जो साल 2027 में अपने तय समय सीमा को पूरा करेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि वह अगस्त के अंत तक बिक्री को पूरा कर देगी, लेकिन मंगलवार के अधिसूचना के अनुसार, संभवतः ये अवधि शायद पूरी ना हो सके।