भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि भेदभाव से निपटने के लिए भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को समान वेतन देने का अहम फैसला उठाया है। वेतन इक्विटी की पॉलिसी के अनुसार बीसीसीआई की महिला कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के जितने ही मैच फीस मिलेगी। इससे पहले महिला खिलाड़ियों की मैच फीस पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम थी, लेकिन अब इस नए फैसले के बाद महिला खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होने वाला है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि इन खिलाड़ियों को कितनी मैच फीस दी जाएगी।
जय शाह ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि, 'बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (15 लाख रुपए), एकदिवसीय (6 लाख रुपए), टी20 अंतरराष्ट्रीय (3 लाख रुपए ) की राशि प्रदान की जाएगी। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।'
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा कई महिला खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना जैसी दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक, इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज में जीत और एशिया कप 2022 को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है।