भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को साल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर (ICC Women's Cricketer of the Year) के सम्मान से नवाजा गया है। स्मृति मंधाना को यह सम्मान दूसरी बार मिला है, इससे पहले उन्हें साल 2018 में भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें क्रिकेट जगत से लगातार इस बड़ी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं मिल रही है ऐसे में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने भी उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दी हैभारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने स्मृति मंधाना की उपलब्धि को लेकर लिखा कि स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 जीतने और दो बार यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए बधाई। वह एक ट्रेलब्लेज़र की तरह रही हैं और यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और निरंतरता का फल है। जय शाह के अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना को बधाई दी और लिखा कि 'वह जीत गई ... एक बार फिर से। टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दिल से शुभकामनाएं, जिन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया है।' Jay Shah@JayShahCongratulations to @mandhana_smriti for winning the ICC Player of the Year 2021 and becoming the first Indian female player to win this award twice. She has been a trailblazer and this award is a reflection of her hard work and consistency. twitter.com/ICC/status/148…ICC@ICCA year to remember 🤩 Smriti Mandhana's quality at the top of the order was on full display in 2021 🏏 More on her exploits bit.ly/3fRiDnm2:46 AM · Jan 24, 2022111967A year to remember 🤩 Smriti Mandhana's quality at the top of the order was on full display in 2021 🏏 More on her exploits 👉 bit.ly/3fRiDnm https://t.co/3jRjuzIxiTCongratulations to @mandhana_smriti for winning the ICC Player of the Year 2021 and becoming the first Indian female player to win this award twice. She has been a trailblazer and this award is a reflection of her hard work and consistency. twitter.com/ICC/status/148…स्मृति मंधाना भी इस सम्मान को पाकर खुश हैं। हालांकि उनकी तरफ से अभी किसी प्रकार का आधिकारिक जवाब नहीं आया है लेकिन उन्होंने इन्स्टाग्राम पर लोगों द्वारा दी गई शुभकामनाओं को अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने पिछले साल 22 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 38.61 की औसत से 851 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले साल 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे। टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 61 के औसत से 244 रन बनायें, जिसमें एक बेहतरीन शतक भी शामिल रहा। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 11 मैचों में 352 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 9 मुकाबलों में 255 रन बनायें थे।