भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए अजिंक्य रहाणे का चयन टीम इंडिया में किया गया है। 7 जून से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान ओवल में यह अहम मुकाबला खेला जायेगा, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। इस टीम में सबसे हैरान करने वाला नाम अजिंक्य रहाणे का रहा, जिन्होंने टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद शानदार वापसी की है। आपको बता दें कि रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और अब आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।
आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं जहाँ वह एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार यह सामने आया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अजिंक्य रहाणे को चयनित करने से पहले एमएस धोनी से इस विषय पर बात की थी और उनके इनपुट्स लिए थे। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसे में उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया जिनका प्रदर्शन लाजवाब रहा।
आईपीएल 2023 से पहले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ ही जाना सही समझा। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं रहा था।
रहाणे ने टीम से ड्रॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। इसके अलावा आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं।