भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उनकी मैनेजमेंट टीम का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। उनका कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) तक का था। ऐसे में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम का क्या होगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ के भविष्य पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। द्रविड़ और उनकी टीम का कॉन्ट्रैक्ट इस वर्ल्ड कप तक का ही था, लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई द्रविड़ की टीम का कोचिंग कार्यकाल आगे बढ़ा सकती है। हालांकि, अगर बीसीसीआई ऐसा करती है, यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कोचिंग जारी रखते हैं या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में क्या वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे मुख्य कोच?
इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इससे बीसीसीआई को यह सोचने का थोड़ा और वक्त मिल जाएगा कि द्रविड़ और उनकी टीम को आगे भी टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपनी है या नहीं।
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की बात करें तो अभी तक बीसीसीआई ने उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच खत्म होने के अगले दिन यानी 20 तारीख को टीम की घोषणा की जा सकती है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन फिलहाल वह चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में यह भी देखना होगा कि रोहित शर्मा की टी20 मैचों में कप्तानी करते हैं या किसी और खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।