भुवनेश्वर कुमार ने अपनी खतरनाक इनस्विंग से बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ा, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Jio Cinema Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Jio Cinema Twitter Snapshots

उत्तर-प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही यूपी टी20 लीग (UP T10 League) के पहले मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को 16 रनों से पटखनी दी। इस मुकाबले में नोएडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ सिंह (91) की पारी की मदद से 6 विकेट खोकर 169 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में कानपुर की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेटों के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में भारतीय (Indian Cricket Team) तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) नोएडा की टीम की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किये।

उनकी गेंदबाजी से ये बात साबित हो गई कि भले ही भुवी इस समय राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार अभी भी बरकरार है। मुकाबले में 'स्विंग किंग' भुवी ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से कानपुर टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। मैच में भुवी ने कानपुर के बल्लेबाज समीर रिज़वी को बेहतरीन इन स्विंगर गेंद पर बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि 33 वर्षीय भुवनेश्वर ने इस साल अभी तक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेला है, उन्होंने पिछला मैच भारत के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। भवी ने अपने करियर में अबतक 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं।

वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 87 मैच खेलकर 23.10 की औसत से 90 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा भुवी ने भारत के लिए 121 वनडे मैचों में 35.11 की औसत से 141 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now