इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) बर्मिंघम में जुलाई-अगस्त में आयोजित होगा। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket team) की कप्तान बिस्माह मरूफ (Bismah Maroof) के परिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में आने की अनुमति मिल गई है। मरूफ की बेटी फातिमा और उनकी मां बर्मिंघम साथ जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी जानकारी दी है।
पहले कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने मरूफ की बेटी और मां को क्रिकेटर के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, पीसीबी ने पुष्टि की है कि फेडरेशन ने अपना फैसला बदल दिया है।
पीसीबी महिला क्रिकेट की अध्यक्ष तानिया मलिक के हवाले से बयान में कहा गया, 'मैं कॉमनवेल्थ गेम्स को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में हमारी कप्तान बिस्माह मरूफ के परिवार को शामिल करने के हमारे अनुरोध को स्वीकार किया, जिससे वह अपनी छोटी बेटी की चिंता किए बिना खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'न सिर्फ हमारी सीनियर क्रिकेटरों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि हमारी युवा क्रिकेटरों ने भी शानदार काम किया और टीम की जरूरत के मुताबिक जिम्मेदारी संभाली।'
पाकिस्तान ने हाल ही में बेलफास्ट में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए मजबूत 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इसके बाद यह टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेगी। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी।
मलिक ने कहा, 'आयरलैंड में ट्राई सीरीज और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स हमारे खिलाड़ियों की क्षमता का परीक्षण करेगा और मुझे इनमें पूरा विश्वास है कि वो उम्मीदों पर खरी उतरकर निरंतर नतीजे दिखाएंगी।'
याद दिला दें कि बिस्माह मरूफ को शेष सीजन के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में संपन्न महिला विश्व कप में वापसी की थी।