रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन में ग्रुप स्टेज का समापन हो गया है और जल्द नॉकऑउट मुकाबले शुरू होंगे। ग्रुप स्टेज की बात करें, तो प्लेट ग्रुप में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई वाली हैदराबाद ने बाजी मारी। उन्होंने अपने पांचों मैचों में जीत हासिल की और फाइनल में मेघालय को हराकर टीम प्लेट ग्रुप की चैंपियन बनी। हालाँकि, हैदराबाद टीम टूर्नामेंट के नॉकऑउट स्टेज में क्वालीफाई करने से चूक गई।
इसके बावजूद हैदराबाद क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया। संघ ने खिलाड़ियों को इनाम देने का फैसला किया है और यह भी घोषणा की कि अगर अगले तीन सालों में टीम रणजी ट्रॉफी जीतती है, तो हर खिलाड़ी को एक लग्जरी कार और टीम को 1 करोड़ रूपये का इनाम दिया जायेगा। यह इनाम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के इरादे से दिया जायेगा।
हैदराबाद के रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के चैंपियन बनने पर एचसीए प्रमुख जगन मोहन राव ने टीम को 10 लाख और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 50 हजार का इनाम दिया है। इसके साथ उन्होंने अगले तीन सालों में हैदराबाद के रणजी चैंपियन बनने पर टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक लग्जरी और टीम को एक करोड़ रूपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के आने वाले सत्रों में हैदराबाद के पास ट्रॉफी जीतने का मौका होगा, क्योंकि टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अनुभव होगा। इस सीजन में टीम की अगुवाई करने वाले तिलक वर्मा का भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है।
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में हैदराबाद ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने अपना पहला ख़िताब 1937/38 में जीता था, इसके बाद 1986/87 में हैदराबाद दूसरी बार चैंपियन बनी थी। वहीं, 1942/43, 1964/65 और 1999/2000 में टीम उपविजेता रही थी।