Boman Irani Viral Tweet: T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें कि इंडिया ने दूसरी बार ये कप हासिल किया है। बॉलीवुड सेलेब्स समेत हर कोई टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है। वहीं इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस बीच एक मजेदार किस्सा हुआ जिसके बारे में अभिनेता ने पोस्ट कर खुद पूरी कहानी बताई।दरअसल हुआ यह कि एक्टर बोमन ईरानी को लगा कि साउथ अफ्रीका जीतने वाली है। वह साउथ अफ्रीका को बधाई देने जा रहे थे, तभी पूरा खेल पलट गया। इस बात का खुलासा एक्टर ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से पोस्ट कर बताया कि उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को बधाई देने के लिए मैसेज तक लिख लिया था। उसी वक्त इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।एक्टर ने शेयर की पोस्टएक्टर बोमन ईरानी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर बताया कि 'मैं साउथ अफ्रीका को जीत की बधाई देने ही वाला था। उसी वक्त पूरा खेल पलट गया। भारत की अद्भुत जीत! सच में इसे कहते हैं फाइनल। एक पल में मैच पलट गया। पूरी टीम ने बहुत अच्छा खेला है। (इंडियन टीम)। #Word Cup Final।' वहीं बोमन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postयूजर्स भी कर रहे रिएक्टबोमन ईरानी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी- अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि मैच के दौरान मुझे पल पल इस बात का एहसास हो रहा था कि मैच इंडिया के हाथ से निकल रहा है। साउथ अफ्रीका जीत रही है, लेकिन इंडिया ने शानदार जीत हासिल की।दूसरे यूजर ने लिखा कि आखिरी में जैसे ही मैच पलटा मै समझ गया था कि कप अपने घर आएगा। मेरे साथ- साथ मेरा पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। पूरी टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई। View this post on Instagram Instagram Postबॉलीवुड सेलेब्स मना रहे जश्नहर कोई T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद जश्न मना रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को लगातार जीत की बधाई मिल रही है। अमिताभ बच्चन ने इमोशनल पोस्ट कर दी बधाई, सलमान खान, अजय देवगन, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अर्जुन रामपाल, काजोल, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स ने इंडिया की जीत पर खुशी जताई।