VIDEO : गेंदबाज से हुई दो बड़ी गलती, बल्लेबाजी की ख़ुशी पर हँसे सभी लोग

Photo Courtesy : European Cricket Twitter
Photo Courtesy : European Cricket Twitter

क्रिकेट खेल में हमेशा से रोमांचक और बेहतरीन पल देखने को मिले है लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे मोमेंट होते है, जो आपको हंसने पर लोटपोट कर देते हैं। गली क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों से ऐसी गलतियाँ हो जाती है, जिनपर दर्शकों को गुस्सा नहीं लेकिन हंसी जरुर आती है। सोशल मीडिया पर लाखों ऐसी वीडियो और फोटोज है, जिनपर क्रिकेट फैन्स अपनी भावना प्रकट करते है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया है। यूरोपियन क्रिकेट (European Cricket) में एक मैच के दौरान ऐसा ही हास्यास्पद वाक्या देखने को मिला है।

Ad

माल्टा में स्थित मारसा स्पोर्ट्स क्लब में मेटर डी बनाम ओवरसीज़ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला चल रहा था लेकिन ओवरसीज़ टीम की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर में बल्लेबाज ने शॉट खेला। बल्ले का किनारा लगकर गेंद हवा में उछल गई और गेंदबाज की तरफ एक सिंपल कैच आ रहा था, जिसे उसने छोड़ दिया लेकिन तुरंत रन आउट करने का भी मौका मिला, जिसे भी गेंदबाज ने फील्डिंग करते हुए गंवा दिया। यह दृश्य इतना हंसाने वाला था कि कमेंटेटर भी अपने आप को नहीं रोक पाए।

कैच छूटने और फिर रन आउट से बचने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड से दौड़ रहे बल्लेबाज ने ख़ुशी मनाई। कमेंटेटर ने भी इस पल को लेकर कहा कि, 'यह नहीं हो सकता है। इनमें से क्या सबसे आसान था। कैच छूटना या रन आउट करना? दोनों ही थे लेकिन गेंदबाज ने दोनों मौके गँवा दिए, जिसके बाद बल्लेबाजों के चेहरों पर ख़ुशी देखी जा सकती है।' यूरोपियन क्रिकेट ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए शेयर किये और लिखा कि, 'नो वे, बल्लेबाज द्वारा मनाया गया उत्साह सबसे बेहतरीन रहा है।'

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है लेकिन ऐसे दृश्य देखने के बाद यह खेल हंसाने वाला भी कहलाता है, जिसको क्रिकेट फैन्स से लेकर सभी एन्जॉय करते है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications