44 साल के इमरान ताहिर ने मचाई सनसनी, पारी में लिए 5 विकेट और टी20 क्रिकेट में कर दिया बड़ा धमाका

Trinbago Knight Riders v Guyana Amazon Warriors - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
इमरान ताहिर ने अपने 404वें टी20 मैच में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने मंगलवार को एक बार फिर साब‍ित किया कि उम्र महज एक आंकड़ा है। 44 साल के इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका किया है। बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) में रंगपुर राइडर्स (Rangpur Riders) के लिए खेलते हुए ताहिर ने अपने टी20 करियर के 500 विकेट पूरे किए। ताहिर टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं। ताहिर की धारदार गेंदबाजी का खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के बल्‍लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। ताहिर ने पारी में 5 विकेट लिए और अपने करियर के 500 विकेट पूरे किए।

इमरान ताहिर के अलावा वेस्‍टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, अफगानिस्‍तान के राशिद खान और सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया है। ताहिर ने अपने 404वें टी20 मैच में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया। ताहिर को 500 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की दरकार थी। लेग स्पिनर ने एलेक्‍स हेल्‍स का शिकार करके कीर्तिमान हासिल किया।

हेल्‍स के अलावा ताहिर ने अनामुल हक बिजोय, अफीफ हुसैन, हबीबुल रहमान और अकबर अली को अपना शिकार बनाया। ताहिर ने अपने गेंदबाजी स्‍पेल में 4 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए।

इमरान ताहिर केवल दो दिन पहले ही रंगपुर राइडर्स से जुड़े और तुरंत प्रभाव बनाया। खुलना टाइगर्स को 220 रन का लक्ष्‍य मिला था, जिसका पीछा करते हुए बल्‍लेबाजों ने ताहिर पर हमला करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने अपनी फिरकी के जादू में बल्‍लेबाजों को उलझाया और रंगपुर को आसान जीत दिलाई।

इमरान ताहिर ने हाल ही में एसए20 जोबर्ग सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था, जिसका सफर दूसरे क्‍वालीफायर में समाप्‍त हुआ। एसए20 में ताहिर ने 11 मैचों में 9 विकेट लिए। वहीं, ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2013 से 2019 के बीच 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 63 विकेट लिए। 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका की जर्सी नहीं पहनी, जहां उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

Quick Links