स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
 इस मुकाबले में ससेक्स ने 6 रनों से करीबी जीत दर्ज की
इस मुकाबले में ससेक्स ने 6 रनों से करीबी जीत दर्ज की

मौजूदा समय में इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। बीते शुक्रवार (16 जून) को इस टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबले में ससेक्स ने हैम्पशायर हॉक्स को 6 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाये थे। जवाबी पारी में हैम्पशायर पूरे ओवर खेलकर 9 विकेटें गवांकर 177 रन ही। इस मुकाबले में ससेक्स की ओर से ब्रैड करी (Brad Currie) ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है और इसे बेस्ट कैच ऑफ़ ऑल टाइम बताया जा रहा है।

बता दें कि यह वाकया हैम्पशायर के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आखिरी ओवर में देखने को मिला। टीम को 11 गेंदों में 23 रनों की आवश्यकता थी और हैम्पशायर के बेनी हॉवेल ने टाइमल मिल्स को मिड-विकेट पर छक्का लगाने के लिए शॉट खेला। गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर लैंड होती दिख रही थी लेकिन तभी ब्रैड करी उसे लपकने के लिए हवा में उड़ गए और सिर्फ उड़े ही नहीं बल्कि हवा में उड़ान भरते हुए कुछ दूरी भी उन्होंने तय की। जब जमीन पर वो लैंड हुए तो गेंद उनके हाथों में थी। 34 वर्षीय बल्लेबाज बेनी हॉवेल को खुद काफी देर तक यकीन ही नहीं हुआ कि कैसे करी ने इस कैच को पकड़ लिया। आखिर में वो निराश होकर पवेलियन लौट गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

ब्रैड करी ने इस मुकाबले में अपनी शानदार फील्डिंग के साथ-साथ अपनी घातक गेंदबाजी के जरिये भी फैंस का दिल जीता। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किये। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर के ख़िताब से नवाजा गया। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 मई से हुई थी और इसका फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment