ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने जमकर की कुलदीप यादव की सराहना, कहा- "विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे"

Guyana India West Indies Cricket
Guyana India West Indies Cricket

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Bradd Hogg) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ा दावा किया है। हॉग ने कहा है कि भारत में होने वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कुलदीप यादव बड़ी भूमिका निभाएंगे। हॉग ने कुलदीप को उनकी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत और शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी करने के लिए भी सराहा।

कुलदीप ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज में इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 7 विकेट झटके थे, वहीं 4 टी20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे।

कुलदीप कभी न हार मानने वाले खिलाड़ी हैं - ब्रैड हॉग

रेवस्पोर्टज के कार्यक्रम बैक स्टेज विथ बोरिया में बात करते हुए हॉग ने कुलदीप की जमकर तारीफ की और कहा,

उनके लिए इस साल का आईपीएल जबरदस्त रहा है। उन्होंने शानदार वापसी की हैं। एक खिलाड़ी की पहचान तभी होती है, जब उससे टीम से निकाल दिया जाता है। वह खेल से बाहर रहें और उन्होंने अपने एक्शन पर काम किया। वह गेंदबाजी करते हुए ज्यादा दूर नहीं जा रहे हैं और अच्छा घुमाव और ड्रिफ्ट प्राप्त कर रहे हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा ने उनको काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है। वह कभी ना हार मानने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने आगे कुलदीप के वापसी के तरीके की भी तारीफ की और कहा,

मैं बहुत प्रसन्न हूं जिस तरीके से उन्होंने इसे किया है। मुझे वह तरीका बिल्कुल पसंद है जिस तरह से वह उस टीम में वापस आए हैं और सीधे उसी क्षण से प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप को खिलाना चाहूंगा।

अगर कुलदीप यादव के अबतक के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तों उन्होंने 84 एकदिवसीय मैचों में 141 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now