अर्जेंटीना की महिला टीम ने 17 से 19 जून के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ब्राज़ील का दौरा किया। मेजबान ब्राज़ील ने मेहमानों को सीरीज में कोई मौका नहीं दिया और 5-0 से उनका वाइटवॉश कर दिया। ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को पहले मैच में 10 विकेट, दूसरे मैच में 85 रन, तीसरे मैच में 119 रन, चौथे मैच में 89 रन और पांचवें मैच में 45 रन से हराया।
17 जून को पहले मैच में अर्जेंटीना ने पहले खेलते हुए सिर्फ 74/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ब्राज़ील ने 9.3 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। लॉरा कार्डोसो को 13 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
17 जून को ही दूसरे मैच में ब्राज़ील ने पहले खेलते हुए 147/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लॉरा कार्डोसो (17 गेंद 29* एवं 1/12) को लगातार दूसरे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
18 जून को तीसरे मैच में ब्राज़ील ने पहले खेलते हुए 193/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 74/5 का स्कोर ही बना सकी। लॉरा अगाथा को 73 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
19 जून को चौथे मैच में ब्राज़ील ने पहले खेलते हुए 153 रन बनाये, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 64/9 का स्कोर ही बना सकी। लॉरा कार्डोसो (26 गेंद 45 एवं 2/11) को फिर से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
19 जून को ही पांचवें मैच में ब्राज़ील ने पहले खेलते हुए 145/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 100/6 का स्कोर ही बना सकी। रेनाटा डी सूजा (24 गेंद 38 एवं 4/12) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज में ब्राज़ील की लॉरा अगाथा ने सबसे ज्यादा 165 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में लॉरा कार्डोसो और कैरोलिना नासीमेंटो ने सबसे ज्यादा 7-7 विकेट लिए।
